main slideउत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस करेगी कार्तिक से सवाल-जवाब, आसाराम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
लखनऊ(यूपी).आसाराम और उनके बेटे नारायण साईंं पर चल रहे रेप केस में दो गवाहों की हत्या के मामले में आरोपी कार्तिक से यूपी के दो जिलों की पुलिस सवाल-जवाब करेगी। इसके लिए दोनों जिलों की पुलिस को वारंट जारी किया गया है। बता दें, कार्तिक अभी अहमदाबाद जेल में बंद है।
कौन है कार्तिक?
– पिछले महीने पश्चिम बंगाल निवासी कार्तिक को गुजरात पुलिस ने छत्तीसगढ़ से अरेस्ट किया था।
– कार्तिक अभी अहमदाबाद जेल में बंद है।
– उसने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उसने पिछले साल अखिल गुप्ता और कृपाल सिंह को मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर में मारा था।
– उसने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उसने पिछले साल अखिल गुप्ता और कृपाल सिंह को मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर में मारा था।
– बता दें, अखिल और कृपाल आसाराम के खिलाफ अहम गवाह माने जा रहे थे।
इस बिजनेसमैन ने किया था कार्तिक को सपोर्ट
– मुजफ्फरनगर पुलिस को मिले वारंट के मुताबिक, अखिल गुप्ता मर्डर केस में एक बिजनेसमैन का रोल भी है।
– बिजनेसमैन की पहचान नीरज के रूप में हुई है, जो मुजफ्फनगर का रहने वाला है।
– वह गाजियाबाद में आसाराम आश्रम के पास गारमेंट की दुकान चलाता है।
– कार्तिक ने खुलासा किया कि उसे नीरज ने लॉजिस्टिक सपोर्ट किया था।
– बिजनेसमैन की पहचान नीरज के रूप में हुई है, जो मुजफ्फनगर का रहने वाला है।
– वह गाजियाबाद में आसाराम आश्रम के पास गारमेंट की दुकान चलाता है।
– कार्तिक ने खुलासा किया कि उसे नीरज ने लॉजिस्टिक सपोर्ट किया था।
पूछताछ में कार्तिक ने लिए 5 लोगों के नाम
– नई मंडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजीव गुप्ता ने बताया, हमें पता चला है कि नीरज बराबर गाजियाबाद स्थित आसाराम के आश्रम में जाता था।
– पूछताछ में कार्तिक ने 5 लोगों का नाम बताया है, जो अलग-अलग राज्यों में गवाहों पर अटैक करने की साजिश में शामिल थे, जिसमें एक नीरज भी था।
– पूछताछ में कार्तिक ने 5 लोगों का नाम बताया है, जो अलग-अलग राज्यों में गवाहों पर अटैक करने की साजिश में शामिल थे, जिसमें एक नीरज भी था।
– फिलहाल, नीरज कार्तिक की गिरफ्तारी के बाद से फरार है।
पुलिस की एक टीम को अहमदाबाद भेजा गया
– राजीव गुप्ता ने बताया, मुजफ्फरनगर की स्थानीय कोर्ट से हमें वारंट मिला है।
– इसमें कार्तिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का निर्देश मिला है।
– वारंट पर अमल करने के लिए पुलिस की एक टीम को अहमदाबाद भेजा गया है।
– इसमें कार्तिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का निर्देश मिला है।
– वारंट पर अमल करने के लिए पुलिस की एक टीम को अहमदाबाद भेजा गया है।
कैसे हुई थी अखिल की मौत
– बावर्ची और आसाराम के निजी सहायक रहे अखिल और उनकी पत्नी वर्षा आसाराम और उनके बेटे के खिलाफ रेप के मामले में गवाह थे।
– बीते साल 11 जनवरी को अपने घर मुजफ्फरनगर लौटने के दौरान अखिल को गोली मार दी गई थी।
– मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
– जुलाई के महीने में यूपी सरकार ने केस में सीबीआई जांच के रिकमेंड किया था।
– हालांकि, एजेंसी ने अभी अपने हाथ में जांच नहीं ली है।
– बीते साल 11 जनवरी को अपने घर मुजफ्फरनगर लौटने के दौरान अखिल को गोली मार दी गई थी।
– मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
– जुलाई के महीने में यूपी सरकार ने केस में सीबीआई जांच के रिकमेंड किया था।
– हालांकि, एजेंसी ने अभी अपने हाथ में जांच नहीं ली है।
क्या कहना है अखिल के पिता का?
– अखिल गुप्ता के पिता नरेश गुप्ता ने बताया कि हाल ही में पुलिस की टीम हमारे घर आई थी और नीरज के बारे में पूछताछ की थी।
– हमने उन्हें बताया कि हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
– वहीं, इस बीच शाहजहांपुर पुलिस को भी 3 लोगों के खिलाफ वारंट मिला है।
– इसमें कार्तिक और आसाराम के दो भक्त हैं, जिनके नाम मरते वक्त कृपाल सिंह ने लिए थे।
– हमने उन्हें बताया कि हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
– वहीं, इस बीच शाहजहांपुर पुलिस को भी 3 लोगों के खिलाफ वारंट मिला है।
– इसमें कार्तिक और आसाराम के दो भक्त हैं, जिनके नाम मरते वक्त कृपाल सिंह ने लिए थे।
– बता दें, बीते साल 10 जुलाई को अपने घर शाहजहांपुर लौटते समय कृपाल सिंह को गोली मार दी गई थी।
– अगले दिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
– कृपाल शाहजहांपुर की नाबालिग लड़की के रेप मामले में गवाह था।
– मामले में जयपुर में केस चल रहा है।
– कृपाल शाहजहांपुर की नाबालिग लड़की के रेप मामले में गवाह था।
– मामले में जयपुर में केस चल रहा है।
इन दो लोगों के खिलाफ भी वारंट
– वहीं, मामले की जांच कर रहे और सदर बाजार के एसएचओ केके वर्मा ने बताया कि कार्तिक के अलावा हमें अंकित उर्फ सूरज और पंकज उर्फ अर्जुन के खिलाफ भी वारंट मिला है।
– ये वही दो लोग हैं, जिनके मरते वक्त कृपाल ने नाम लिए थे।
– अंकित यूपी के सीतापुर का रहने वाला है, जबकि पंकज अहमदाबाद से है।
– कार्तिक के खिलाफ वारंट पहले ही अहमदाबाद जेल में भेजा गया है।
– ये वही दो लोग हैं, जिनके मरते वक्त कृपाल ने नाम लिए थे।
– अंकित यूपी के सीतापुर का रहने वाला है, जबकि पंकज अहमदाबाद से है।
– कार्तिक के खिलाफ वारंट पहले ही अहमदाबाद जेल में भेजा गया है।
शाहजहांपुर पुलिस आसाराम के फॉलोअर को कर चुकी है गिरफ्तार
– इसके पहले शाहजहांपुर पुलिस ने आसाराम के फॉलोअर नारायण पांडेय उर्फ पुष्पेंद्र पांडेय को कृपाल मर्डर केस में सर्कमस्टैंशियल एविडेंस के आधर पर गिरफ्तार किया था।
– पांडेय शाहजहांपुर जेल में बंद है और पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की है।
– पांडेय शाहजहांपुर जेल में बंद है और पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की है।