main slideउत्तर प्रदेश

यूपी एटीएस ने पकड़ा विस्फोटक का जखीरा आईएसआई एजेंट के बाद अब

झांसी/लखनऊ. यूपी एटीएस ने झांसी से 55 कि‍लोमीटर दूर कानपुर हाईवे पर बुधवार देर रात विस्फोटकों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। इस करवाई में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि एटीएस के सूत्रों ने बताया कि इस विस्फोटक का कुछ दि‍न पकड़े गए आईएसआई एजेंट जमालुद्दीन से कोई संबंध नहीं है। क्‍या मि‍ला…
-एटीएस सूत्रों की मानें तो बरामद विस्फोटक अवैध खनन में प्रयोग करने के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
-बरामद विस्फोटक में 25 हजार जिलेटिन रॉड, 25 हजार डेटोनेर और 600 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है।
– यह सामग्री बिहार ले जाई जा रही थी।
5 लोग हुए गि‍रफ्तार
– यूपी के अंबेडकरनगर के रहने वाले ट्रक ड्राईवर निर्भय मिश्रा और स्कॉर्पियो से ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे बि‍हार के सासाराम के रहने वाले विक्रांत कुमार सिंह उर्फ पप्पू, ओम नरायण राय, पंकज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।
– इनसे मिली सूचना के आधार पर झांसी के मोंठ में एक आरोपी चरण सिंह ठाकुर के घर एटीएस ने छापेमारी कर विस्फोटक बरामद की है। उन्‍हें भी गि‍रफ्तार कि‍या गया है।
– इलाके के एसओ एसपी राय ने बताया कि झांसी के रहने वाले राजीव और गौरव अग्रवाल का नाम भी इस घटना में सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है।
तीन महीने से कर रहे हैं ट्रेस
-एटीएस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तीन महीने पहले भी विस्फोटक का ट्रक पकड़ा गया था।
-तब कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
-अब विस्फोटकों की बरामदगी के साथ ही आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं।
-अब इन आरोपियों से यह भी पता चलेगा कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक ले जाने की क्या जरूरत थी।
चोरी की कार में कानपुर में मिला था विस्फोटक
– एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया कि 6 जुलाई, 2016 को एक सेंट्रो कार कानपुर में पनकी फ्लाईओवर पर लावारिस हालत में मिली थी।
– उसमें तीन बैगों में इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद हुए थे।
– इस कार में बिहार के टोल प्लाज़ा की पर्चियां मिलीं।
– पता चला कि कार बनारस से चोरी की गई थी। यह मामला बनारस में दर्ज है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button