चीनी राजदूत झांग जूं ने संकट में शामिल !!
चीन ने गुरुवार को यूक्रेन में रूसी ‘अटैक’ पर कहा कि वह दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए मसला हल करने के अपने रुख पर टिका है। हालांकि चीन ने पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में रूस के हमलों को “आक्रमण” कहने से इनकार कर दिया। यही नहीं उसने इसके बजाय संकट को और खराब करने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों की जमकर आलोचना की। रूस के निकट सहयोगी चीन ने यूक्रेन मुद्दे से जुड़े सभी पक्षों से संयम बरतने तथा और तनाव बढ़ाने वाला कोई भी कदम उठाने से परहेज करने की अपील की।
50 रूसी सैनिक मार गिराए, यूक्रेन का दावा !!
दरकिनार कर दिया कि क्या
चीन ने इस सवाल को दरकिनार कर दिया कि क्या गुरुवार तड़के यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला एक आक्रमण था। इसके जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि इस मामले की जड़ें ऐतिहासिक एवं वर्तमान परिदृश्य में समाई हुई हैं।
शिन्हुआ के अनुसार झांग ने कहा, ‘‘चीन यूक्रेन में उभरती स्थिति पर ध्यान दिये हुए है। सभी देशों की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा पर चीन का रूख निरंतर एक-सा रहा है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों एवं सिद्धांतों को संयुक्त रूप से अक्षुण्ण रखा जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यूक्रेन के मुद्दे की जड़ें ऐतिहासिक एवं वर्तमान कारकों में समायी हुई हैं । उन कारकों की परस्पर क्रिया से स्थिति यहां तक पहुंची है। वर्तमान परिदृश्य में सभी संबंधित पक्षों को संयम बरतना चाहिए और कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे और तनाव बढ़े।
हुआ चुनयिंग ने गुरुवार को नियमित मंत्रालय ब्रीफिंग में कहा, “चीन नवीनतम घटनाओं का बारीकी से नजर रख रहा है। हम अभी भी उम्मीद करते हैं कि संबंधित पक्ष शांति के दरवाजे बंद नहीं करेंगे और बातचीत और परामर्श में शामिल होंगे और स्थिति को आगे बढ़ने से रोकेंगे।”
चीन ने हाल के हफ्तों में संकट को “बढ़ाने” के लिए अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों को दोषी ठहराया है। चीन ने बुधवार को एक पूर्व ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका “आग में घी डाल रहा था।”
टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में सैन्य अभियान चलाने का रूस का कदम उस देश से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर उठाया गया है। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि वे रूस की कार्रवाई में दखल देते हैं तो उन्हें ‘ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे।’’
चीनी राजदूत झांग जूं ने संकट में शामिल
संयुक्त राष्ट्र में चीनी राजदूत झांग जूं ने संकट में शामिल सभी पक्षों से संयम बरतने और स्थिति को आगे बढ़ाने से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “चीन का मानना है कि यूक्रेन मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान का द्वार पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है और इसे बंद भी नहीं किया जाना चाहिए। वर्तमान में, तीव्र संघर्षों से बचने के लिए, चीन अपने तरीके से शांति और वार्ता को बढ़ावा देना जारी रखेगा।”
चीन पहले ही रूस पर पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की कड़ी आलोचना कर चुका है और हुआ ने उन्हें “अवैध एकतरफा प्रतिबंध” कहा है। उन्होंने कहा, चीनी सरकार की स्थिति यह है कि प्रतिबंध लगाना कभी भी समस्याओं को हल करने का एक मौलिक और प्रभावी तरीका नहीं रहा है।
इससे पहले, यूक्रेनी राजधानी कीव में चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों को घर पर रहने और लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता होने पर अपने वाहन के अंदर या अपने वाहन पर चीनी झंडा लगाने की चेतावनी जारी की थी।