main slideबडी खबरेंराजनीतिराज्यलखनऊवाराणसी

4 मंत्री शांति जोन में और छात्र वॉर जोन में – कांग्रेस , शमा मोहम्मद

नई दिल्ली –  कांग्रेस ने यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस ने खारकीव और सूमी में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी में हो रही देरी पर भी शुक्रवार को सवाल उठाए.कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि यूक्रेन से छात्रों की वापसी में सरकार का क्रूर हृदय सामने आया है. कांग्रेस ने यूक्रेन की पश्चिमी देशों के बॉर्डर पर पहुंचे चार मंत्रियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए. कांग्रेस ने पूछा, “जो मंत्री गए हैं, उनका काम क्या है. वे सिर्फ बॉर्डर पर छात्रों को रिसीव करने और उन्हें गुलाब देने गए हैं.”

कई बीमारियों को दावत सकता है दूध हैं इस रिसर्च ने किया अलर्ट !!

भारतीय छात्रों को यूक्रेन से कब तक वापस लाया जाएगा? – कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निकासी वॉर जोन में होता है, जबकि मंत्री शांति जोन में हैं और छात्र वॉर जोन में हैं. कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि कितने छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं और कितने अधिकारी वहां लगाए गए हैं इसके अलावा कांग्रेस ने सरकार से यह भी पूछा कि भारतीय छात्रों को कब तक वहां से वापस लाया जाएगा.

‘पुतिन आर्मी’ के वो चेहरे जिनके हाथ में है यूक्रेन हमले की बागडोर – कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सूमी में फंसे एक भारतीय छात्र का वीडियो भी दिखाया. इस वीडियो में छात्र ने बताया कि सूमी में भारतीय छात्र कितने बेबस और असहाय हैं. वीडियो में छात्र ने प्रधानमंत्री मोदी से उसे जल्द सूमी से निकालने की भी मांग की. इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यूक्रेन मसले पर बैठक के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की थी. थरूर ने लिखा कि ऐसी ही भावना के साथ विदेश नीति चलनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री व उनके सहयोगियों को विस्तृत ब्रीफिंग और सभी सवाल एवं चिंताओं के जवाब के लिए धन्यवाद भी दिया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button