उत्तर प्रदेश

यहां पानी से ज्‍यादा आसानी से मिलती है शराब : एक चौंकाने वाला Reality चेक

झांंसी. यहां एक ओर जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शहर में शराब की दुकानों संख्‍या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सूखे पड़े बुंदेलखंड में झांसी जिले की। आप शहर के किसी भी रास्‍ते पर चले जाएं, पानी के लिए जरूर ही भटकना पड़ जाएगा, लेकिन शराब आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगी। पूरे शहर भर में सड़क किनारे सिर्फ 3 हैंडपंप हैं।वहीं, सिर्फ एक प्याऊ लगा है। vicharsuchak.com की टीम ने शहर में पानी के मुकाबले शराब की उपलब्‍धता का मुआयना किया…

पानी पर भारी पड़ी शराब-बीयर

– इलाइट चौराहे से मेडिकल कॉलेज 5 से 6 किलोमीटर है। चौराहे से मेडिकल कॉलेज तक 7 शराब की दुकानें हैं।
– इनमें बीयर, अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानें हैं। इसी रास्‍ते पर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी भी है।
– यूनिवर्सिटी के पास ही एक बीयर शॉप है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 3 के सामने बीयर शॉप है।
– वहीं, अगर पानी की उपलब्‍धता की बात करें तो इस रास्‍ते पर सिर्फ 2 हैंंडपंप हैं, जो मेडिकल कॉलेज के गेट-1 और 3 पर लगे हैं।
– मेडिकल कॉलेज के बाद इलाइट चौराहे तक कोई प्याऊ तक नहीं है।
– यहां लोगों के पास एक ही रास्‍ता बचता है कि वह पानी खरीद कर पीएं।

7 शराब की दुकान और एक भी हैंडपंप नहीं, कुछ ऐसी है कंडीशन

– इसके बाद टीम इलाइट से ग्वालियर रोड पर निकली।
– इलाइट से ग्वालियर रोड क्रासिंग तक कुल 7 शराब की दुकानें हैं।
– गौर करने वाली बात ये है कि यहांं न तो कोई हैंडपंप और न ही कोई प्याऊ।
– बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज से चित्रा चौराहे तक एक शराब की दुकान है. इस बीच पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।
– इलाइट से इलाहबाद बैंक चौराहे तक कुछ ही दूरी है, लेकिन यहांं शराब की 2 दुकानें हैं, जबकि पानी के नाम पर कुछ नहीं।
– इलाइट से स्टेशन रोड तक 4 शराब की दुकानें हैं। कई बड़ी अंग्रेजी शराब और बियर शॉप हैं।
– दुकानदार शैलेंंद्र बताते हैं, इलाइट पर प्याऊ कुछ दिन पहले ही लगा है।
– अगर किसी को पानी पीना होता था तो लोग खरीदते पीते थे।

पानी कम और शराब ज्‍यादा के खिलाफ जल्‍द चलाएंगे अभियान
– मेडिकल कॉलेज के पास शराब की दुकान के पास ठेला लगाने संतोष कुमार बताते हैं, उन्हें पानी के लिए काफी मुश्किल होती है।
– मेडिकल और यूनिवर्सिटी के पास सड़क के किनारे एक भी हैंडपंप नहीं हैं। जबकि शराब हर जगह मिलेगी।

– जिला जन कल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी बताते हैं, नशा खोरी बंद करने के लिए उन्होंने तक लंबा अभियान चलाया था।
– पानी कम और शराब ज्यादा के खिलाफ भी वह जल्द अभियान छेड़ेंगे।
– वहीं, नगर निगम का कहना है कि अन्य स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था कराई जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button