व्यापार

यस बैंक का दूसरी तिमाही में लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रु पर

नयी दिल्ली । यस बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 225 करोड़ रुपये रहा।

निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 129 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी नियामकीय सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि में उसकी कुल आय घटकर 5,430.30 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,842.81 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) या बैड लोन एक साल पहले की समान तिमाही के 4.71 प्रतिशत से बढ़कर 5.55 प्रतिशत हो गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button