मनोरंजन
‘मोहनजो दारो’ के फ्लॉप होने पर ऋतिक-आशुतोष में झगड़ा, एक-दूसरे को भेजे एंग्री मैसेज!
‘मोहनजो दारो’ की फेलियर के लिए ऋतिक रोशन और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर में झगड़ा बढ़ने लगा है। जब फिल्म का टीज़र रिलीज हुआ था तो लोगों में फिल्म देखने की उत्सुक्ता जगी थी।
लेकिन फिल्म देखने के बाद ज्यादातर दर्शकों ने आशुतोष और ऋतिक का मज़ाक उड़ाया। ऋतिक को फिल्म से बेहद उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। अब दोनों ने फिल्म के फेलियर के लिए एक दूसरे को दोष देना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ऋतिक ने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को एक टेक्स्ट भेजा, जिसमें उन्होंने भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हुए आशुतोष को फिल्म फ्लॉप होने का जिम्मेदार ठहराया है।
आशुतोष को ऋतिक का यह मैसेज नागवार गुज़रा। उन्होंने पलटकर उसी भाषा में ऋतिक पर इसके फ्लॉप होने का आरोप जड़ दिया।