मोदी और शेख हसीना के बीच दिसंबर में हो सकती है वर्चुअल बैठक
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की दिसंबर में मुलाकात हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों देशों के नेताओं के बीच वर्चुअल मुलाकात होने की संभावना है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के बीच दिसंबर के तीसरे हफ्ते संभवत: 16-17 दिसंबर को एक शिखर बैठक हो सकती है। अधिकारी के मुकाबित बांग्लादेश ने पीएम मोदी को 26 मार्च को संयुक्त रूप से अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए आमंत्रित किया है। अधिकारी ने कहा कि अगर कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ तो पीएम मोदी बांग्लादेश का दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि शेख हसीना और पीएम मोदी की बैठक के दौरान बांग्लादेश-भारत के रिश्तों में और मजबूती लाने पर चर्चा होगी। अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश भारत का हमेशा एक बहुत ही खास सहयोगी रहा है।