लाइफस्टाइल

मोटापे से परेशान महिला ने घटाया 95 किलो वजन

नई दिल्ली: बदलती लाइफस्टाइल या किसी खास बीमारी के कारण लोगों का वजन अचानक से बढ़ने लग जाता है. वजन बढ़ना जितना आसान होता है, उसे कम करने में उतने ही पसीने छूट जाते हैं. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिनकी वेट लॉस जर्नी वाकई काफी इंस्पायरिंग होती है. आज-कल यूनाइटेड किंगडम की एक महिला की कहानी गजब वायरल हो रही है.

आपने अपने आस-पास ऐसे कई लोग देखे होंगे, जो अपने बढ़ते हुए वजन के कारण बहुत परेशान रहते हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा था कैथलीन वूटन नाम की महिला के साथ भी. इस महिला का वजन 254 किलो तक पहुंच गया था. 3 बच्चों की मां कैथलीन को चलने-फिरने और उठने-बैठने में भी काफी परेशानी होने लगी थी. कुछ कदम चलने पर भी उनकी सांसें फूलने लग जाती थीं.

कैथलीन को लिपोएडेमानाम की बीमारी हो गई थी, जिसके चलते पैरों और बांहों में फैट जमने की दिक्कत होने लग जाती है. महिला की हालत को देखते हुए उसकी बहन ने उसे आउटडोर स्विमिंग करने की सलाह दी. शुरू में तो कैथलीन को यह सलाह कुछ अजीब लगी लेकिन जब उसने स्विमिंग करना शुरू किया तो कुछ ही महीनों में बदलाव महसूस होने लगा.

एक साल में कैथलीन का वजन 95 किलो तक कम हो गया था . उसे अपने पुराने कपड़े फिर से फिट होने लगे और वह रोजमर्रा के बाकी काम भी आसानी से करने लग गई. हालांकि कैथलीन ने शौकिया तौर पर स्विमिंग करना अब भी जारी रखा हुआ है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button