अंतराष्ट्रीय

मॉडल का गेस्‍ट हाउस में कत्‍ल चाकू के 14 वार

अर्जेंटाइना: दक्ष‍िण अमेरिका के अर्जेंटाइना में एक मॉडल की हत्‍या से सनसनी फैल गई. अर्जेंटाइना के रोसारियो शहर की यह घटना है जहां एक गेस्‍टहाउस में 21 साल की मॉडल मेलानी जुआरेज की बॉडी मिली. मॉडल के शरीर पर चाकू के 14 वार थे.
ये घटना 17 जनवरी की है. इस हत्‍या के बारे में तब पता चला जब उनके एक दोस्‍त ने फोन लगाया तो उन्‍हें कोई जवाब नहीं मिल रहा था. तब उस दोस्‍त ने उनकी सिस्‍टर की फोन लगाया और गेस्‍टहाउस में बुलाया. वहां एक दूसरी चाबी से रूम को खोला गया.

जब दरवाजा खोलकर वे अंदर घुसे तो उनकी चीख निकल गई. उसकी बहन की बॉडी जमीन पर पड़ी थी और सिर बेड के मैट्रेस से टिका था. उसके शरीर पर खौफ पैदा करने वाले घाव थे.
फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट कुछ बातों को नोट करते समय चौंक गए. दरवाजा अंदर से बंद था, कोई भी खिड़की खुली नहीं थी. कमरे के सारी लाइट बंद थी और टीवी फुल वॉल्‍यूम पर चल रहा था.
उस कमरे से एक ही चीज मिसिंग नजर आ रही थी, और वह चीज थी उसका मोबाइल फोन. मेलानी की मौत के बारे में एक्‍सपर्ट अंदाज लगा रहे हैं कि रविवार की सुबह उसकी हत्‍या की गई थी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button