मनोरंजन

मैंने इतनी बेइज़्ज़ती महसूस की फिर मैं वो पार्टी छोड़कर चला गया : Karan Johar

काजोल से अपनी दोस्ती से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से द कपिल शर्मा शो में बताये थे. करण ने बताया था कि काजोल से उनकी पहली मुलाकात एक बॉलीवुड पार्टी के दौरान हुई थी. काजोल और करण जौहर की दोस्ती बॉलीवुड में मशहूर है. दोनों तकरीबन 30 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इन्होंने अपनी दोस्ती से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से द कपिल शर्मा शो  में भी बताये थे. करण ने बताया था कि काजोल से उनकी पहली मुलाकात एक बॉलीवुड पार्टी के दौरान हुई थी.स पार्टी में उन्हें काफी बेइज्जती का सामना करना पड़ा था क्योंकि काजोल उन्हें देखकर केवल हंसती ही रही थीं. काजोल ने बताया कि उस समय करण की उम्र कुछ ज्यादा नहीं रही होगी और वो पार्टी में सूट-बूट टाई लगाकर पहुंच गए थे. करण आगे बोले-काजोल की मां तनुजा आंटी ने मेरा इंट्रोडक्शन काजोल से करवाया और कहा कि जाओ तुम दोनों डांस फ्लोर पर नाचो. मैं काजोल के साथ डांस फ्लोर पर गया और डांस करने लगा लेकिन काजोल की मुझे देखकर हंसी ही नहीं रुक रही थी . उस समय मुझे इतना इरिटेटिंग लगा क्योंकि मैंने इससे पहले इतनी बेइज्जती कभी नहीं सही थी. फिर मैं वो पार्टी छोड़कर ही चला गया. इसके बाद दूसरी बार भी करण और काजोल की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. उस पार्टी में काजोल अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं क्योंकि उस समय उनका अक्षय पर क्रश था. हम दोनों पार्टी में अक्षय को ढूंढते रहे और इसी तरह हमारी दोस्ती हो गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button