प्रमुख ख़बरेंराज्यशिक्षा - रोज़गार

एमडी और एमएस की डिग्री में रेजीडेंसी सिस्टम किए लागू !!

मेडिकल कॉलेज में एमडी और एमएस की डिग्री में रेजीडेंसी सिस्टम लागू किए जाने की तैयारी हो रही है। इसके तहत एमडी और एमएस छात्र को तीन वर्ष के पीजी कोर्स में दूसरे वर्ष दो महीने के लिए सीएचसी में ट्रेनिंग लेनी होगी। इसके साथ ही यहीं पर सेवाएं भी देनी होंगी।

जानें कैसा रहा था सीटीईटी का रिजल्ट !!

प्राचार्य प्रो. संजय काला का कहना है कि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने नया नियम बनाया है, इस संबंध में जानकारी दी गई है मगर अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हो पाई। जल्द की इसे जारी किया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को विभिन्न सीएचसी पर दो महीने के लिए तैनात किया जाएगा।

प्रो. काला का कहना है कि नई व्यवस्था से छात्रों को नए तरह की अनुभव होगा और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की समस्याओं से भी रूबरू हो सकेंगे। इसका लाभ कॅरियर में आगे मिलेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button