uncategrized

मुस्लिमों कोआरक्षण दें उद्धव सरकार :कांग्रेस नेता

महाराष्ट्र:महा विकास अघाड़ी सरकार के एक पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ने नौकरी और शिक्षा में मुस्लिमों को आरक्षण दिये जाने की मांग उठाई है। कांग्रेस से नेता ने इस संबंध में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं को खत लिखा है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द मुस्लिमों को राज्य में आरक्षण प्रदान किया जाए।

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नसीम खान ने बुधवार को कहा कि सरकार मुस्लिमों को नौकरी और शिक्षा में 5 फीसदी आरक्षण लागू करे। यहां बता दें कि नसीम खान कांग्रेस-एनसीपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनका कहना है कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अल्पसंख्यकों को विभिन्न योजनाओं के तहत जरुरी फंड मुहैया कराया जाए।
नसीम खान ने अपनी मांगों को लेकर उद्धव सरकार के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट को खत लिखा है। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी खत लिखा है। उन्होंने मंत्री और पार्टी के नेताओं से आग्रह किया है कि आरक्षण लागू करने के लिए वो जरुरी कदम जल्द से जल्द उठाएं।

मुस्लिमों को 5 फीसदी आरक्षण की मांग करने वाले कांग्रेस नेता ने अपनी मांगों को लेकर दलील दी है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुस्लिम कोटा की अनुमति दी थी। लेकिन एनडीए की पिछली सरकार ने इसे लागू नहीं किया। अब राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार है लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। खान ने कहा कि एमवीए सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) के तहत बनी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button