main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

मुरादाबाद में फाइनेंस कर्मियों का कारनामा, फ्रिज की किश्त न चुकाने वाली युवती से कार्यालय में की अभद्रता

 

मुरादाबाद । फाइनेंस कंपनी से फ्रिज लेने पर और लॉकडाउन के कारण किस्त नहीं चुका पाने के कारण एक महिला के साथ कार्यालय में बुलाकर अभद्रता की गई। इस मामले में पुलिस गलशहीद थाना पुलिस ने आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। रामगंगा विहार में निवासी शिप्रा गुप्ता ने बताया कि कुछ माह पहले उन्हें फोन आया था,जिसमें उन्हें एक निजी कंपनी ने जीरो फाइनेंस पर फ्रिज लेने का ऑफर दिया था। इस ऑफर को स्वीकार करते हुए उन्होंने फ्रिज फाइनेंस करा लिया था। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह दो माह से फ्रिज की किस्त नहीं दे पाई थी। उन्होंने बताया कि वह डेरी का संचालन करती है। रविवार को फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी ने उन्हें फोन करके गलशहीद थाना क्षेत्र के रामपुर रोड कार्यालय में बुलाया। युवती ने आरोप लगाया कि उसके व पति नीरज के साथ कंपनी के कर्मचारियों ने मारपीट की। इसके बाद दोनों पीड़ित थाने जाकर तहरीर दी। गलशहीद थाना प्रभारी ने तहरीर के आधार पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button