मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल व दो को पकडऩे में मिली सफलता
लखनऊ । राजधानी के पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 8 चौराहे के पास बड़ा बस अड्डा पीजीआई थाना के तहत मुठभेड़ में शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा जबकि उसके भाग रहे दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए अपराधी के पास से अवैध तमंचा कारतूस मोटरसाइकिल और लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। डीसीपी पूर्वी चारू निगम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अमित कुमार उपध्याय पुत्र रमाशंकर उपाध्याय निवासी भोसेला थाना महराजगंज जौनपुर मुठभेड़ में घायल हो गया था जबकि उसके 2 साथी तथा संदीप उपाध्याय पुत्र महानारायन निवासी भोसेला थाना महराजगंज जौनपुर व लकी पाठक पुत्र अनिल पाठक निवासी हसनगंज दुबग्गा थाना काकोरी लखनऊ को पकड़ा गया पकड़े गए आरोपी राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे जिनमें मुख्य सरगना अमित कुमार उपाध्याय है या विभिन्न जनपदों में भी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था पकड़े गए इन तीनों आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल तथा मोटर साइकिल बरामद हुई है जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल रवाना किया जा रहा है।