मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में डाला वोट
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज मतदान होगा. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर सदर भी शामिल है. मतदान के लिए पोलिंग की सुरक्षा के लिए 797.94 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है. 2017 के पिछले विधान सभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राइमरी स्कूल गोरखनाथ कन्या नगर में मतदान किया. सीएम योगी गोरखपुर सदर विधान सभा से बीजेपी के उम्मीदवार भी हैं.
मतदान पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं. इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं.