छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास विधेयक 2022 !!
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में 6536 स्थानों पर किंडरगार्टेन खोलने की मंजूरी दे दी है. यह फैसला शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. जिसमें किंडरगार्टेन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से प्रस्ताव दिया गया था. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मंत्रि-परिषद ने वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 और छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास नियमन अधिनियम 2002 में संशोधन के लिए छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास विधेयक 2022 को नियमित करने को भी मंजूरी दी.
एमडी और एमएस की डिग्री में रेजीडेंसी सिस्टम किए लागू !!
छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर खुलेंगे 32 आत्मानंद हिंदी स्कूल, बघेल सरकार का फैसला
वहीं, कैबिनेट बैठक आयुष विभाग के विभिन्न विभागों में खाली पड़े फार्माशिस्ट रिजल्ट को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. इसके अलावा बैठक में राज्य योजना के राशन कार्ड धारकों को मार्च 2022 तक 10 जिलों में चावल भी बितरण किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक 6536 किंडरगार्टेन उन जगहों पर खोले जाएंगे, जहां पर आंगनबाड़ी सेंटर हैं. यहां पर 5 से 6 वर्ष के बच्चों को पढ़ाया जाएगा. इसके पहल से प्रदेश के शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से आयु वर्ग के 3,23,624 छात्रों में से 68,054 को लाभ होगा. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मंत्रि-परिषद ने वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 और छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास नियमन अधिनियम 2002 में संशोधन के लिए छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास विधेयक 2022 को नियमित करने को भी मंजूरी दी.