main slideउत्तर प्रदेश

मिस यूपी बनी जिले की बेटी शिखा प्रजापति तो वहीं रोहित श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश गर्व से सम्मानित किया गया

जौनपुर- जिले के नगर कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र अहियापुर की शिखा प्रजापति पुत्री स्व. प्रदीप कुमार प्रजापति / माता सुमन देवी मिस यूपी बनी, आपको बता दें कि वाराणसी के होटल रीजेंसी में 27 मार्च की शाम मल्लिका ए अवध एवम गर्व फाउडेशन द्वारा आयोजित मॉडलिंग शो में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें तीनो राउंड में शिखा प्रजापति ने बढ़त हासिल की और मिस यूपी का किताब अपने नाम किया,

विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को किया सम्मानित..

ऑनलाइन हुए 3 राउंड में कई प्रतिभागियों में से जूरी मेम्बरों ने शिखा प्रजापति को विनर घोषित कर दिया, जिसके बाद प्रसिद्ध टीवी ऐक्ट्रिस अभिनेत्री श्रुति शर्मा द्वारा मिस यूपी 2022 का ताज पहनाया गया।

मिस यूपी
मिस यूपी

वही मछलीशहर थाना अंतर्गत क्षेत्र कटाहिट खास के शिव प्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र रोहित श्रीवास्तव को 2022 गर्व रत्न से सम्मानित भी किया, बताते चले की रोहित 2k21 मिस्टर जौनपुर भी रह चुके है उसी शो से, शो के ऑर्गनागेर श्वेता तिवारी, एवं मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य जज अजीत तिवारी थे, गर्व तिवारी अनुपम तिवारी थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button