main slideuncategrizedअपराधकन्नौजप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

मारपीट से रिटायर्ड लेखपाल की मौत

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाग्यनगर के निकट जयपुरिया स्कूल के सामने एक खेत को लेकर विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल दिबियापुर निवासी एक रिटायर्ड लेखपाल की बुधवार रात इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। इस मामले में कमलेश यादव एवं उनके साथियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक पूर्व लेखपाल की दिबियापुर के मुक्तिधाम में अंत्येष्टि की गई। दिबियापुर के मोहल्ला शांतिनगर निवासी रिटायर्ड लेखपाल महेश पाल अपने साथी सुघर सिंह निवासी गांव खिरिया फफूंद के साथ बीती 29 दिसंबर को फफूंद दिबियापुर रोड पर जयपुरिया स्कूल के नजदीक अपने खेत को जुतवा रहे थे तभी दिबियापुर के कृष्णा मेडिकल सेंटर के संचालक कमलेश यादव अपने साथियों के साथ असलहे और डंडो से लैस होकर आए और उनसे विवाद करए हुए जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की और खेत न जोतने की धमकी देकर भाग निकले।मारपीट में महेश पाल गंभीर घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंचे उनके पुत्र अंशुल पाल ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली। परिजन उन्हें इलाज के लिए कानपुर ले गए थे।उनका कानपुर के लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां बुधवार रात उनकी मौत हो गई। देर रात दिबियापुर आवास पर शव लाया गया और फफूंद पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर गुरुवार दोपहर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button