मां लक्ष्मी को करें इन मंत्रों से प्रसन्न, मिलेगा धन-वैभव
मां लक्ष्मी मंत्र: हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज दिवाली है. इस दिन मां लक्ष्मी , भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा करने का विधान है. मान्यता के अनुसार दीपावली पर महालक्ष्मी की पूजा करने का खास महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन माता की विशेष कृपा मिलने से पूरे साल धन की कमी नहीं होती. जानें, किन मंत्रों का जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और पूरे साल अपनी कृपा बनाए रखेंगी.
मां लक्ष्मी मंत्र: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने और व्रत करने से जीवन में सुख, धन और वैभव बना रहता है. मां लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न होती हैं उसके पास दरिद्रता फटक भी नहीं सकती. मां लक्ष्मी धन और संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं. इनकी पूजा से धन की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है. यदि माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं तो इससे जीवन में दरिद्रता आती है. ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का जाप करें…
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् ।।
– ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।
– ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
– लक्ष्मी नारायण नम:। विवाहित जातक यदि इस मंत्र का जाप करें तो उनके वैवाहिक जीवन सुखद रहता है और सुख और समृद्धि प्राप्त होती है.
– ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट।