प्रमुख ख़बरेंराज्य

महिंद्रा ने हाल ही में एक टीज़र वीडियो किया जारी !!

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के प्लान से आने वाले दिनों में हुंडई, मारुति, टाटा समेत अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल महिंद्रा के अगले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) डेवलपमेंट के लिए कम से कम 3 000 करोड़ का निवेश करने की संभावना है।

गावस्कर ने बताया की कोहली की वापसी के बाद श्रेयस अय्यर कहां करेंगे बल्लेबाजी ?

कंपनी भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने पर काम कर रही है। इसे लेकर अगले वित्तीय वर्ष की पहले 6 महीने में अपनी पहली ईवी एसयूवी, एक्सयूवी 400 को लॉन्च करना है। महिंद्रा ने हाल ही में एक टीज़र वीडियो जारी किया था जिसमें तीन ईवी एसयूवी को अपने ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन’ के तहत दिखाया था, जिसे इस साल जुलाई में पेश किए जाना है।

सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि “कंपनी की योजना अगले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर ₹3,000-₹5,000 करोड़ का निवेश करने की है। ईवी और आईसीई गाड़ियों पर इस पैसा का अनुपात 50:50 होगा। ”

कंपनी 8 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी

कुछ समय पहले महिंद्रा ने घोषणा की थी, कि वह 2027 तक 8 नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। उनमें से चार मौजूदा पेट्रोल और डीजल महिंद्रा एसयूवी से प्राप्त होंगे। महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों को शुरू से ही नए ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। वहीं कंपनी अपनी ईवी रेंज के लिए एक व्यक्तिगत उप-ब्रांड बनाने की योजना भी बना रही है।

महिंद्रा के ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन’ से भारतीय ऑटो बाजार में कंपनी को ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी अपनी स्कॉर्पियो सहित आईसीई सेगमेंट में कई पॉपुलर मॉडलों के इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की भी योजना बना रही है। कंसल्टिंग फर्म आरबीएसए एडवाइजर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट एक प्रारंभिक दौर में है। इसके अगले 10 साल में 2030 तक $150 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। FY21 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री भारत में कुल वाहन बिक्री का लगभग 1.3 फीसदी थी। जिसमें आगे आने वाले समय में तेज वृद्धि देखने को मिलेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button