अपराध

3 साल में खरीदी 5 मर्सिडीज कार, फाइनेंस कंपनी को करोड़ों का चूना !!

नई दिल्ली – एक 42 वर्षीय शख्स द्वारा  मर्सिडीज वाहन कंपनी को फाइनेंस (finance company) करने वाली कंपनी को धोखा देकर करोड़ो का घोटाला करने का मामला सामने आया है. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा के एक शख्स ने मर्सिडीज  खरीदारी में फाइनेंस करने वाली कंपनी के साथ 2.18 करोड़ की धोखेबाजी और इस घोटाले के तीन साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लता मंगेशकर को लेकर आई गुड न्यूज !!

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वित्त कंपनी की शिकायत के बाद गुड़गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह के खिलाफ 2018 में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक प्रमोद ने शुरू में लग्जरी मर्सिडीज कार खरीदने के लिए फर्म से 27.5 लाख रुपये उधार लिए थे और इसके बाद शुरुआती किश्तों का भुगतान भी किया. फाइनेंसर का विश्वास जीत सके इसके लिए उसने चार और उधार लिए और इसके बाद भी वह अगले कुछ महीनों तक किश्तों का भुगतान करता रहा, लेकिन बाद में अचानक किश्तों का भुगतान बंद कर दिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button