लखनऊ
मरणासन्न अवस्था में मिला व्यक्ति

लखनऊ,। थाना इटौंजा के अंतर्गत महिंगवा पुलिस चौकी के गदेला गांव के निकट पुलिस को एक व्यक्ति मरणासन्न अवस्था मिला।थाना प्रभारी इटौंजा सुभाष चंद्र का कहना है, कि यह व्यक्ति बोल नहीं पा रहा था। इलाज के लिए उसको ट्रामा सेंटर भेजा गया है। इस व्यक्ति की शिनाख्त राजाराम पुत्र स्वर्गीय शंकर निवासी ग्राम सलेमाबाद थाना घुँघटेर जनपद बाराबंकी का निवासी है। जो शुक्रवार की सुबह 11 बजे घर से लखनऊ के लिए निकला था।जो शनिवार को घायल अवस्था में गंदेला गांव के निकट मरणासन्न अवस्था में मिला है।जिसको इलाज के लिए तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा गया है।