मथुरा सामूहिक दुष्कर्म
मथुरा के कोसीकला क्षेत्र में पिता के अंतिम संस्कार के बाद ब्रह्मभोज की रस्म पूरी नहीं हो पाई कि आरोपियों ने दरोगा भर्ती परीक्षा देकर आगरा से घर लौट रही बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अन्य की तलाश है। युवती के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात से पीड़ित परिवार सदमे में है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती के पिता 5 नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उपचार के दौरान 15 नवंबर को पिता को मौत हो गई। मूलरूप से कानपुर का रहने वाला परिवार नौकरी करने के उद्देश्य से कोसी में रह रहा था। करीब आठ लाख रुपये पिता के इलाज में खर्च हुए थे। पीड़िता के परिजनों का कहना था कि बेटी की नौकरी लग जाती तो परिवार का पालन अच्छी तरह से हो जाता। उन्हें क्या पता था कि आरोपी उसकी ऐसी हालत कर देंगे। कोसीकलां की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। 23 नवंबर को वह आगरा में भर्ती परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देने के बाद घर आने के लिए वह एक परिचित युवक की कार में बैठ गई। उस कार में पहले ही तीन युवक बैठे थे। आरोप है कि चलती कार में युवकों ने युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पीड़ित युवती के परिजनों का कहना था कि विप्र जाति में पैदा होना किसी अभिशाप से कम नहीं। अगर यही घटना किसी अन्य जाति के किसी परिवार के सदस्य के साथ होती तो नेताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहता और उनमें हर संभव न्याय दिलाने और सहायता करने की होड़ लगी रहती। हालांकि प्रशासन ने एक आरोपी को पकड़कर घटना का खुलासा करने का दावा तो किया है, लेकिन जब तक सभी आरोपियों को फांसी के फंदे तक नहीं पहुंचाया जाता, तब तक उनके घाव नहीं भर पाएंगे। सामूहिक दुष्कर्म के लिए जिस कार का प्रयोग किया गया, उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। उसमें साक्ष्य मिलने की उम्मीद है। एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती व आरोपियों के कपड़ों की भी जांच होगी।