लखनऊ
मंत्री ने 57 इलेक्ट्रिक बसों का किया लोकार्पण

लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने रविवार को पालीटेक्निक चौराहे पर आयोजित एक समारोह के दौरान नई 57 इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ये बसें लोगों को शहर में सस्ता व आरामदायक सफर मुहैया करायेंगी। वहीं अधिकारियों ने बताया कि नये साल पर और 40 ई बसों की खेप आ जायेगी जिसे सूबे के विभिन्न प्रमुख नगरों में संचालित किया जायेगा। इस मौके पर नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त सचिव अजीत सिंह, जीएम संचालन सिटी बस एमवी नातू सहित आला रोडवेज अफसरों में जयदीप वर्मा, शुचि कालरा व बीजेपी टीम की तरफ से वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल सहित स्थानीय पार्षद मौजूद रहें। वहीं अंत में यह भी देखा गया कि एक नई ई बस किसी तकनीकी खराबी के चलते नहीं चल सकी।