अयोध्या

मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अयोध्या । मण्डलायुक्त  एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में की गयी, जिसमें मण्डल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि विगत माह में मुख्यमंत्री  द्वारा अयोध्या के साथ अन्य जनपदों जैसे सुल्तानपुर आदि में भ्रमण हुआ। उस समय जो योजनाओं का लोकार्पण किया गया है उन योजनाओं को विभाग कार्यदायी संस्था के साथ हैंडओवर की कार्यवाही एक सप्ताह में पूरा करें, साथ ही जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उन योजनाओं का भी कार्य एक सप्ताह में शुरू किया जाय। अयोध्या की 27 परियोजनाओं को दीपोत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया है।
इन सभी को जल्द से जल्द हैंडओवर करने की कार्यवाही करने को कहा, साथ ही विशेष रूप से अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर एवं प्रेस क्लब को भी उसके पास की सड़क आदि के कार्यो को साफ-सफाई करते हुये एक सप्ताह में हैंडओवर करने को कहा। मण्डलायुक्त ने बैठक में कहा कि इन योजनाओं का नियमित अनुश्रवण भी किया जाय। मण्डलायुक्त ने कोविड टीकाकरण एवं सामान्य टीकाकरण तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने एवं स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम स्तर एक टीम बनाकर एक टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की टीम बनाकर उस गांव को शत प्रतिशत टीकाकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया। इस बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा लघु सिंचाई, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, सड़क एवं पोलों के निर्माण, किसान सम्मान निधि, सेतु निर्माण, सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प योजना, हैंडपम्पों का रिबोर, अस्पताल में दवाओं एवं डाक्टरों की उपस्थिति, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी, ग्रामीण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के 9 माह व्यतीत हो चुके है। नवम्बर माह तक के निर्धारित लक्ष्यों को जल्द से जल्द से पूरा करते हुये इस माह के अंत तक 10 महीने के निर्धारित लक्ष्यों को बजट स्वीकृति के सापेक्ष पूरा कर लिया जाय। मण्डलायुक्त द्वारा नहर के सिल्ट सफाई के कार्यो की भी समीक्षा की गयी, जिसमें मुख्य अभियन्ता सिंचाई द्वारा बताया गया कि 4298 किमी के सापेक्ष 4084 किमी नहरों की सफाई हो चुकी है
इसमें 1655 किमी रजवाहा आदि भी शामिल है। मण्डलायुक्त ने रबी की फसल को देखते हुये समय से नहरों का संचालन करने एवं अंतिम छोड़ तक पानी पहुंचाने हेतु निर्देश दिये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मण्डल में 16917 लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष खातों आदि खुलना इसको कृषि विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। सेतु निगम के मण्डल में कुल 19 पुल बनाये जा रहे है, जिसमें मोहबरा एवं फतेहगंज रेलवे क्रासिंग के पुलों को प्राथमिकता से शामिल करने एवं निर्मित पुलों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये है। मण्डलायुक्त द्वारा ग्रामीण पेयजल योजनाओं एवं अधूरे कार्यो को जिनका लक्ष्य नवम्बर माह में पूरा होना था उनसे सम्बंधित निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि ठंडक बढ़ रही है इसलिए आम जनमानस के साथ साथ पशुओं के गोआश्रय गृहों में भी पर्याप्त मात्रा में उनके बोरा आदि की व्यवस्था की जाय एवं नियमित रूप से पशु चिकित्सक निर्धारित केन्द्रों पर भ्रमण भी करें। मण्डलायुक्त जनपद सुल्तानपुर में निर्मित गोआश्रय केन्द्रों पर पशुओं की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया जिससे कि गोआश्रय का वास्तविक रूप से लाभ पशुओं को मिल सकें।
मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री  के प्राथमिकता के कार्यक्रमों को नियमित अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत रिक्त दुकानों को चयनित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य को पूर्ण कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाय तथा कार्यो को पूर्ण करने में गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखते हुये पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाय। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन विभागों के भुगतान लम्बित है तथा वसूली लक्ष्य के सापेक्ष नही की गयी है उनकी बैठक जिला स्तर पर अपनी अध्यक्षता में करते हुये मण्डल के लक्ष्यों में सुधार किया जाय। मण्डलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन विभागों का कार्य पूर्ण हो चुका है अथवा पूर्ण होने की स्थिति में है उनको शीघ्र पूर्ण करते हुये हस्तानान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय तथा उसकी सूचना पोर्टल पर भी अपलोड किया जाय। इसके साथ ही सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ संस्थानों, निर्माण कार्यो आदि का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुये
प्रधानमंत्री सड़क योजना, गड्ढामुक्त सड़क, पंचायत भवन का निर्माण, सेतु निगम के कार्य, किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित गौवंश का संरक्षण, टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग, चिकित्सकों एवं दवाईयों की उपलब्धता, एम्बुलेंस का संवालन, गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, बाल टीकाकरण, शौचालय निर्माण एवं जियो टैंगिंग, आपरेशन कायाकल्प, हैंडपम्पों की बोरिंग एवं मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डल स्तर पर बैठक आयोजित की जाय, जिसमें गन्ना क्रय, टोकन वितरण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की जाय। उन्होंने बैठक में श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति के साथ साथ एनआरएलएम, मनरेगा, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पूर्ति विभाग, पशु, चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य आदि विभागों की संचालित योजनाओं पर समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा
निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये।इस बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा अयोध्या के विकास कार्यो का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया तथा इस बैठक में जिलाधिकारी बाराबंकी डा0 आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अमेठी  अरूण कुमार, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर  सैमुअल पाल, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर घनश्याम मीना, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर  अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी डा0 अंकुर लाठर सहित मण्डलीय अधीक्षण अभियन्ता, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक गण, सहायक निदेशक, अन्य मण्डलीय अधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में विकास कार्यो का संक्षिप्त विवरण संयुक्त विकास आयुक्त एवं उप निदेशक अल्पसंख्यक श्रीमती मंजू अशोक द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर मण्डलीय कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सहायक उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button