राष्ट्रीय

भिखारी की बैग में लाखो रुपये देखकर पुलिस वाले रह गए हैरान

नई दिल्ली: देश के अमीर भिखारियों की खबरें आप पहले भी कई बार पढ़ चुके होंगे. घर-घर दरवाजा खटखटाकर, सड़क किनारे या मंदिरों के बाहर लोटा पकड़े हुए नजर आने वाले भिखारी दिखने में भले ही गरीब लगते हैं लेकिन असल में होते नहीं हैं . इनकी अमीरी के किस्से कई बार काफी हैरान कर देते हैं. इन दिनों महाराष्ट्र का एक लखपति भिखारी सुर्खियों में है.
महाराष्‍ट्र के बीड में पर्ली का रहने वाला एक भिखारी वैजनाथ मंदिर के बाहर रोजाना बैठकर भीख मांगता है. उसका नाम बाबूराव नायकवाडे है. मंदिर आने वाले या वहां से गुजरने वाले लोग उसे रोजाना कुछ न कुछ सामान या रुपये देते हैं. वह कई साल से उसी इलाके में भीख मांग रहा है. वह लोगों से मिले रुपयों को एक बैग में इकट्ठा करता है. लेकिन सोमवार को उसका बैग खो गया था. बैग ढूंढने के लिए उसने पुलिस की मदद ली थी.
पुलिस स्टेशन में भिखारी को आया देख पर्ली स्टेशन में तैनात पुलिसवाले चौंक गए थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि भिखारी किस चीज की शिकायत दर्ज कराने आया है. इस पर पुलिस ने उससे पूछा कि आखिर उस बैग में ऐसा क्‍या था, जो वह उसे खोज रहा है. इसके बाद बाबूराव ने पुलिस को बताया कि उस बैग में उसके 1 लाख 72 हजार 290 रुपये हैं. यह सुनकर पुलिसवालों के कान खड़े हो गए.
भिखारी की बात सुनकर पहले तो पुलिसवालों को यकीन नहीं हुआ लेकिन बाबूराव के लगातार रोने पर वे लोग हरकत में आ गए थे. करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को बाबूराव का बैग रामनगर टांडा के पास एक जगह पर मिल गया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button