राज्य

भारी बारिश से निचले इलाकों में 3-5 फुट भरा पानी

फतेहाबाद. हरियाणा में मॉनसून एक्टिव होने के तीसरे चरण में फतेहाबाद तरबतर हो गया है. शुक्रवार को तीसरे दिन रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बरसात लगातार जारी है.

शहर का दिल माने जाने वाला जवाहर चौक, अरोड़वंश धर्मशाला रोड, थाना रोड, तुलसीदास चौक, एमसी कॉलोनी, भट्टू रोड, नागरिक अस्पताल का इलाकों में तो हालत बाढ़ जैसे बने हुए हैं. कई जगहों पर तो कई-कई फुट जलभराव हो गया.

स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण बरसाती पानी की निकासी में भारी परेशाानी हुईं. हालात यहां तक बन गए कि लोगों को देर रात ही उठ कर घरों से पानी निकालना पड़ा. कमोवेश यही हालात ग्रामीण इलाकों में भी रहा. भट्टू, भूना के अलावा फतेहाबाद के आसपास के गांवों में भारी बरसात के कारण खेत खलिहानों के साथ-साथ घरों और गलियां बरसाती पानी से लबालब हो गए.
गांव बनगांव के समीप से गुजरने वाली फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी भी ओवर फ्लो होने लगी है. गांव मानावाली और बरसीन में मकानों की छतें गिर गई. गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.
बरसात के कारण हुए जलभराव को देखते हुए आज निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया. भारी बरसात के कारण हुए जलभराव पर शहरवासियों ने प्रशासनिक सिस्टम और उनके दावों पर जमकर तंज कसे.
लोगों में गुस्सा इस कदर था कि बरसात के पानी के बीच खड़े होकर प्रशासनिक सिस्टम को कोसते नजर आए. करोड़ों रुपए खर्च कर अभी हाल ही में बने अरोड़वंश धर्मशाला के हालात को देखकर लोगों के होश उड़े हुए थे.

हालात ऐसे बने कि बरसाती पानी दुकानों और घरों के अंदर घुस गया. लोग सुबह सुबह फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथी दुकानदारों को दुकान में पानी घुसने की सूचनाएं देते नजर आए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button