main slideदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

भारी गिरावट के बाद आज सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल

नयी दिल्ली । भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में उछाल आया। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा करीब एक फीसदी बढ़कर 50,219 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा दो फीसदी उछलकर 62116 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में, भारतीय बाजारों में सोना 2,500 रुपए प्रति 10 ग्राम फिसला था, जबकि चांदी 4,600 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई थी। वैश्विक बाजारों की बात करें, तो पिछले सत्र में 5 फीसदी गिरने के बाद आज सोने की कीमत में उछाल आया। सोना हाजिर 0.5 फीसदी बढ़कर 1,871.81 डॉलर प्रति औंस हो गया। पिछले सत्र में, कीमती धातुएं 1,849.93 पर था, जो 28 सितंबर के बाद का सबसे निचला स्तर है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी आज 0.1 फीसदी बढ़कर 24.10 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 868.30 डॉलर पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि अधिक अमेरिकी प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद से सोने को निचले स्तर पर समर्थन मिला। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मामलों और अमेरिकी चुनाव के परिणामों से भी सोने की कीमत प्रभावित हुई। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को 0.83 फीसदी गिरकर 1,249.79 टन रही। भारत में बढ़ते इक्विटी बाजार के बावजूद अक्तूबर में गोल्ड ईटीएफ में वृद्धि जारी रही। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, महीने के दौरान गोल्ड ईटीएफ ने 384 करोड़ की शुद्ध आमदनी देखी, जिससे कुल संपत्ति 13,969 करोड़ पर पहुंच गई। सोने की कीमत गिरने से इस सप्ताह धनतेरस और दिवाली के चलते भारत में आभूषणों की मांग बढ़ सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button