main slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंबिहारराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में बारिश की वजह से ठंड और बढ़ी

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बारिश की वजह से ठंड और बढ़ी पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में आज भी बारिश होगी। बीते 2 दिन से बारिश की गतिविधियों के चलते तापमान में गिरावट आई है।

साथ ही शीतलहर भी कहर बरपा रही है। उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है और प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों पर बना हुआ है।

बारिश की वजह कई राज्यों में चेतावनी

जिससे मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के हापुड़, संभल, चंदौसी, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, कासगंज, नरौरा, सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, संभल और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश होगी।

सख्त पाबंदियां के बीच जाने कौन से राज्यों में खुलने जा रहे स्कूल

वहीं, राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात के पूर्वी हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभव है।

अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ 12 जगहों पर मध्यम वर्षा तथा हिमपात संभव है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button