प्रमुख ख़बरेंराज्य

भारतीय जीवन बीमा निगम में लाने का रास्ता साफ !!

लखनऊ. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में 20 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने का रास्ता साफ कर दिया है. सरकार ने इससे संबंधित नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी है सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.सूत्रों का कहना है कि इस संशोधन से एलआईसी में 20 फ़ीसदी तक एफडीआई आने का मार्ग खुल जाएगा.

तीन युवक को पेड़ से बांधकर गांव वाले जमकर पिटाई कर दी;

सूत्रों के अनुसार, निवेश नीति में संशोधन से विदेशी निवेशक ऑटोमेटिक रूट से एलआईसी में निवेश कर सकेंगे, अभी तक एलआईसी में एफडीआई की अनुमति नहीं है. जबकि निजी बीमा कंपनियों में 74 प्रतिशत तक एफडीआई की अनुमति है. अब इस संशोधन के बाद एलआईसी में भी 20 प्रतिशत तक एफडीआई हो सकेगा.

सूत्रों का कहना है कि पूंजी जुटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एफडीआई को स्वचालित मार्ग के तहत रखा गया है. देश की सबसे बड़ी यह जीवन बीमा कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध की ओर बढ़ रही है . इसके लिए सेबी के समक्ष आवेदन किया जा चुका है. एलआईसी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिए से शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि एलआईसी के आईपीओ को लेकर बाजार में काफी रूचि और चर्चा है. उन्होंने संकेत दिया था कि आईपीओ चालू वित्त वर्ष में ही आएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button