भारत में करोना वायरस से बड़ी मौतों की संख्या, जाने क्या है पूरी खबर

नई दिल्ली। भारत में करोना वायरस बड़ी मौतों की संख्या, जाने क्या है पूरी खबर। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में हो रही लगातार गिरावट से इसके संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, मृतकों की संख्या में हो रहा इजाफा टेंशन बढ़ा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,61,386 नए मामले मिले हैं।
भारत में करोना वायरस एक लाख 61 हजार नए मामले, 1733 मरीजों की मौत
इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 1,67,059 केस दर्ज किए गए थे। इस दौरान मृतकों की संख्या में बढ़ा इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 1733 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,81,109 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में अब एक्टिव केस घटकर 16,21,603 हो गए हैं। वहीं, डेली पाजिटिविटी रेट भी घटकर 9.26 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक कोरोना से 3,95,11,307 लोग ठीक हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,42,793 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,24,39,986 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पडरौना से भागने की क्या जरूरत थी? क्या उन्हें हार का डर सता रहा;
मामलों में कमी के कारण मुंबई में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई है। रेस्तरां, थिएटर 50 फीसद क्षमता पर काम कर सकते हैं जबकि नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। यही नहीं साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 16,096 नए मामले सामने आए जबकि 35 मरीजों की मौत हो गई। तमिलनाडु में 1,88,599 सक्रिय मामले हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,213 मामले सामने आए।
आंध्र प्रदेश में महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच 14 फरवरी तक बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 4,901 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 47,198 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश में एक दिन पहले सोमवार को 8,100 नए मामले सामने आए थे जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई थी।