अंतराष्ट्रीय

भारत को रेड लिस्ट से बाहर कर रही जॉनसन सरकार

लंदन. भारत में मौजूदा समय में कोरोना वायरस के मामले कम आ रहे हैं. ऐसे में अब भारत के नागरिक जल्द ब्रिटेन की यात्रा कर सकेंगे. यूके सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम भारत से यात्रा प्रतिबंधों में ढील दे रहा है. 8 अगस्त (रविवार) से भारत को ‘रेड लिस्ट’ से बाहर कर ‘अंबर’ लिस्ट में डाल देगा. भारत के अलावा यूएई, कतर और बहरीन भी अंबर लिस्ट में शामिल हैं.

यूके ने बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर नई ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की. बोरिस जॉनसन सरकार ने कहा, ‘भारत 8 अगस्त रविवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह 4 बजे अंबर लिस्ट में आ जाएगा.’ यह फैसला ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों के लिए राहत भरा है, जो काफी समय से भारत और ब्रिटेन के बीच यात्रा नियमों में ढील की मांग कर रहे थे.

रेड से अंबर लिस्ट में जाने का मतलब ये है कि अब भारत से ब्रिटेन की यात्रा करने वाले लोगों को 14 दिन के बजाय 10 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा.

यूके के परिवहन सचिव ने ट्वीट किया, ‘यूएई, कतर, भारत और बहरीन को रेड लिस्ट से अंबर लिस्ट में डाल दिया जाएगा. सभी बदलाववर्तन 8 अगस्त को सुबह 4 बजे से प्रभावी होंगे.’

दरअसल, दुनिया के कई देशों की तुलना में ब्रिटेन ने अपनी आबादी के एक बड़े हिस्से को फुल वैक्सीनेशन किया है. हालांकि, सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट के डर से कई जगहों की यात्रा पर रोक लगा रखी है. ऐसे में ट्रैवल इंडस्ट्री का कहना है कि इससे उन्हें बड़ी मात्रा में नुकसान हो रहा है. अर्थव्यवस्था को भी घाटा हो रहा है.

इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह ट्रैवल इंडस्ट्री) को एक आसान यूजर-फ्रेंडली सिस्टम के जरिए आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं, ताकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से बचते हुए विदेश यात्राओं की अनुमति मिले. पीएम जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें लोगों, ट्रैवल इंडस्ट्री को एक बार फिर आगे बढ़ाना होगा. हम एक ऐसा दृष्टिकोण चाहते हैं जो उतना ही सरल हो जितना हम इसे बना सकते हैं.’

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button