खेललखनऊ

भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले !!

नई दिल्ली –  श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बड़ा रिकार्ड तोड़ दिया। अपनी पारी के दौरान वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। भारत की तरफ से इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। यही नहीं रोहित शर्मा अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के भी पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

रूस ,यूक्रेन संकट – ये चीजें हो जाएंगी महंगी

विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 97 मैचों की 89 पारियों में 51.50 की औसत से कुल 3296 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा अब उनसे आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 123 मैचों की 115 पारियों में 33.07 की औसत से 3307 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। केएल राहुल ने अब तक 56 मैचों में 40.68 की औसत से 1831 रन बनाए हैं।

रोहित शर्माइसके अलावा रोहित शर्मा अब T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मार्टिन गप्टिल का रिकार्ड तोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। मार्टिन गप्टिल के नाम पर अब तक 3299 रन दर्ज हैं।

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टाप 5 बल्लेबाज

3307 रन – रोहित शर्मा

3299 रन – मार्टिन गप्टिल

3296 रन – विराट कोहली

2776 रन – पाल स्टारलिंग

2686 रन – आरोन फिंच

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 32 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्का की मदद से 44 रन की पारी खेली। उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी की और भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button