राज्य

भयानक हादसा!

नदिया: पश्चिम बंगाल के नदिया में एक भयानक हादसा हो गया है. दरअसल यहां अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जा रहे एक वाहन ने ट्रक को टक्कर मार दी है. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हैं.

बता दें कि हादसे का शिकार हुए 40 लोग एक वाहन में सवार थे. वे शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. बीती रात करीब 2 बजे ट्रक को उनके वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बाकी घायलों को भी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज जारी है.

गौरतलब है कि नदिया में हुए हादसे के बाद चीख-पुकार मची हुई है. पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचना दे दी है. वो सभी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं.

बता दें कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को शक्तिनगर जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया. घायलों में से कुछ की हालत बिगड़ने पर उन्हें बाद में कृष्णानगर अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस अधिकारी ने संभावना जताई कि कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण ये हादसा हो गया. हादसे में घायल हुए एक शख्स ने बताया कि वो और अन्य लोग चकदाह से नबद्वीप श्मशान घाट जा रहे थे तभी ये दुर्घटना हो गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button