बिहार

भयंकर बाढ़ गर्दी गांव की जमीन 15 फीट गहराई तक अपने साथ बहा ले गई

बगहा. पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड में आई भयंकर बाढ़ गर्दी गांव की जमीन 15 फीट गहराई तक अपने साथ बहा ले गई. लेकिन, 600 साल पुराना 100 फीट गहरा कुआं टस से मस न हुआ और अपनी जगह पर टिका रहा. मजबूत व ईमानदार विरासत की अमर कहानी कह रहे इस कुएं को लेकर पहले लोग इसकी गहराई बताते थे, पर अब इसकी ऊंचाई की चर्चा की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार 15 जून के पहले सतह से करीब ढाई-तीन फीट ऊंचाई में इसका प्लास्टर था, जो अब भी वैसा ही है. तस्वीर बदली है नीचे की. कुएं के अंदर की ढलाई जमीन गायब होने से 15 फीट तक साफ दिख रही है.
98 साल के ग्रामीण शिवनारायण काजी ने बताया कि कुएं का किनारा पहले अंदर लकड़ी से बंधा था. आजादी के बाद सरकार ने 100 फीट गहरे कुएं में ईंट-प्लास्टर करवाया था.
हरहा नदी में 16 जून को आई बाढ़ ने तबाही मचाई और 15 फीट जमीन खखोर कर बहा ले गई. बाढ़ के पानी ने गांव के सैकड़ों घरों को बहा दिया. रास्ता से लेकर पेड़ तक सब तहस-नहस हो गए, पर यह कुआं अटल रहा.

जानकारों की राय में यह तस्वीर 600 साल पुरानी मजबूती और ईमानदार विरासत की है. उस दौर में किए गए ईमानदार काम 600 साल बाद भी भयंकर बाढ को झेल गया, लेकिन हमारे सामने ऐसे उदाहरण भी सामने आते हैं जब कल का बना पुल आज बह जाता है.

बता दें कि बगहा के दोन इलाके के 26 गांवों में आवागमन और स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल नहीं है. 25 किलोमीटर जंगल और 10 नदियों को पार कर उस इलाके में जाने की मजबूरी होती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button