धर्म - अध्यात्म

भक्त के लड्डूगोपाल बाकेबिहारी मंदिर से हो गए गायब ?

मथुरा: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल ( की एक मूर्ति गायब हो गई है. दिल्ली स्थित एक व्यवसायी के परिवार ने इसका पता लगाने वाले को 11,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

दरअसल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाव्या गुप्ता अपनी मां के साथ 23 मार्च को होली मनाने के लिए बरसाना आई हुई थीं. उनके पिता दिल्ली में कोल्ड ड्रिंक का थोक कारोबार चलाते हैं.

भाव्या ने कहा, ‘वो और उनका परिवार पिछले 27 साल से लड्डू गोपाल (भगवान कृष्ण के बाल रूप) की पूजा कर रहे हैं. 24 मार्च को हम बांके बिहारी मंदिर में अपने ‘लड्डू गोपाल’ को दर्शन कराने के लिए लेकर गए थे और वहां से मूर्ति गायब हो गई.

उन्होंने आगे ये भी कहा कि तब से हम अपने लड्डू गोपाल को ढूंढ़ रहे हैं. जब हम उनका पता लगाने में विफल रहे, तब हमने वृंदावन में उनके पोस्टर चिपकाने और नकद इनाम देने की घोषणा करने का फैसला लिया.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button