ब्रोकरेज हाउस का क्या कहना है: जानें;

कोरोना काल में कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक Polyplex Corporation (PCL) है। इस कंपनी के स्टॉक ने सालभर में 140 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दिलचस्प बात ये है कि ब्रोकरेज हाउस अभी इस स्टॉक ‘होल्ड’ की सलाह दे रहे हैं।
अखिलेश यादव के लिए वोट मांगा – संरक्षक मुलायम सिंह !!
कितना है स्टॉक का भाव:
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में Polyplex Corporation का स्टॉक भाव 2000 रुपए के स्तर पर है। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 6,247.10 करोड़ रुपए है। इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,150 रुपए है, जो बीते 10 फरवरी को ही टच किया। वहीं निचला स्तर 761.50 रुपए रहा है, जो 23 फरवरी 2021 के दिन था। कहने का मतलब ये है कि सालभर में ये शेयर कभी भी 761.50 रुपए के स्तर से नीचे नहीं आया।
ब्रोकरेज हाउस का क्या कहना है:
घरेलू ब्रोकरेज और शोध फर्म एडलवाइस ने वित्त वर्ष 2022-23 में मल्टीबैगर स्टॉक पर ‘होल्ड’ बनाए रखा है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि स्टॉक का प्राइस आगे बढ़ता रहेगा। एडलवाइस के मुताबिक कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग में सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़त देखने को उम्मीद है।
तिमाही नतीजे कैसे हैं:
दिसंबर तिमाही में Polyplex Corporation ने सालाना आधार पर 42 फीसदी की राजस्व वृद्धि दर्ज की है। तीसरी तिमाही में कंपनी के एबिटडा मार्जिन में तिमाही आधार पर 3.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने अपनी BOPP क्षमता में भी 60,000MT की बढ़ोतरी की है।