मनोरंजन

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं जाने कौन अभिनेत्री ?

मुंबई:तेलुगु अभिनेत्री हंसा नंदिनी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक बाल्ड तस्वीर शेयर कर सभी फैन्स को हैरान कर दिया। इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने सभी को इस बात की जानकार दी कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हैं। इस खबर के सामने आते ही उनके सभी फैन्स परेशान हो गए और एक्ट्रेस के लिए प्रार्थना करने लगे। वहीं हंसा ने तस्वीर के साथ ही एक लंबा पोस्ट भी लिखा और कहा कि वे हार नहीं मानेंगी।

तेलुगु अभिनेत्री हंसा नंदिनी ने सोमवार को कहा कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और इस रोग से मुकाबला करने में वह हार नहीं मानेंगी। नंदिनी ने इंस्टाग्राम पर एक बयान के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और अपनी बीमारी के बारे में बताया। अपने पोस्ट में हंसा नंदिनी ने लिखा, “जिंदगी मेरे सामने चाहे जो भी चुनौती पेश करे और यह चाहे जितना भी नाइंसाफी भरा दौर हो, मैं इसके सामने झुकुंगी नहीं।’

37 वर्षीय हंसा ने आगे लिखा, ‘मैं अपने अंदर डर और नकारात्मकता नहीं आने दूंगी। मैं हार नहीं मानूंगी। प्यार और साहस के साथ मैं आगे बढ़ूंगी।चार महीने पहले, मुझे मेरे स्तन में छोटी से गांठ महसूस हुई। उसी समय जांच के बाद मुझे पता चल गया कि जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रहेगी। इस रोग से 18 साल पहले मेरी मां चल बसी थीं और तभी से मैं इसके साए में जी रही हूं। मैं डर गई थी।’

अभिनेत्री ने कहा कि एक सर्जरी के बाद ट्यूमर निकाल दिया गया था लेकिन बाद में उनकी जांच में स्तन कैंसर की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी कीमोथेरेपी के नौ चक्र पूरे हो चुके हैं। बता दें कि हंसा नंदिनी को “रुद्रम्मादेवी” और “जय लव कुश” जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ने भी कैंसर को मात दी है। सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला, लीजा रे जैसी कई एक्ट्रेसेस ने इस बीमारी को मात देकर बड़ी जीत हासिल की है। अब इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस हंसा नंदिनी का नाम भी शामिल हो गया है। फैन्स प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button