ब्रिटिश कमांडोज commandosकी यूक्रेन में हुई एंट्री?

क्या यूक्रेन और रूस में चल रही जंग में अब ब्रिटिश सेना की भी एंट्री हो चुकी है. यह सवाल इन दिनों शिद्दत से पूछा जा रहा है. ब्रिटेन ने अपनी SAS यूनिट के खतरनाक कमांडोज (commandos ) को यूक्रेन में रूस के खिलाफ लड़ने के लिए तैनात कर दिया है. वे यूक्रेनी सेना की वर्दी पहनकर रूसी सेना के खिलाफ अभियानों को अंजाम दे रहे हैं.
रूस ने दी ब्रिटिश कमांडोज के सफाये की धमकी
डेली स्टार पोर्टल के मुताबिक रूस ने ब्रिटिश कमांडोज के जंग में उतरने की चर्चाओं की जांच कराने का आदेश दिया है. साथ ही खुले तौर पर ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि अगर उसके कमांडोज छदमवेश में रूसी सेना के खिलाफ लड़ते पाए जाते हैं तो पकड़े जाने पर वह उनका सफाया कर सकता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फुटेज वायरल हो रही है. जिसमें 48 वर्षीय शॉन पिनर और 28 वर्षीय एडेन असलिन को रूसी सेना की हिरासत में दिख रहे हैं. दोनों ही ब्रिटिश नागरिक हैं और उन्हें डोनबास इलाके में यूक्रेन की ओर से युद्ध लड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रूसी सेना उन दोनों से ब्रिटेन के प्लान और बाकी सैनिकों के बारे में पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फुटेज में रूसी सैनिक विदेशी लड़ाकों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, आप अपने घरो को लौट जाओ. वे यह भी कहते दिखते हैं कि पकड़े गए दोनों ब्रिटिश नागरिकों का भाग्य युद्ध में जीत हासिल करने वालों के हाथ में होगा.