ब्रह्मोस और टैंक भेदी उरन मिसाइल का सफल परीक्षण
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की अंडमान निकोबार कमान ने बुधवार को ब्रह्मोस और टैंक भेदी उरन मिसाइलों का परीक्षण किया। दोनों मिसाइलें अपने लक्ष्य पर पहुंचने में कामयाब रहीं।
सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण
ब्रह्मोस और टैंक व उरन मिसाइल अब सेना के इस्तेमाल के लिए तैयार हो गई हैं। इससे पूर्व रविवार को सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को अरब सागर में स्वदेशी नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से दागा गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले: 10 मार्च को निकल जाएगी दंगाइयों की गर्मी
यह मिसाइल लंबी दूरी के लक्ष्य को निशाना बनाकर नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत को ताकतवर व अजेय बनाएगी। हाल ही में भारत ने ओडिशा में बालासोर स्थित एकीकृत प्रक्षेपण स्थल से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक नए रूप का भी सफल परीक्षण किया था।
इसकी मारक क्षमता लगभग 400 किलोमीटर तक है। ब्रह्मोस मिसाइल 200 किलोग्राम तक वजनी विस्फोटक सामग्री से हमला कर सकती है। यह 4321 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धावा बोल सकती है।