मनोरंजन

बोल्ड लुक पर निया शर्मा के दोस्त ही कसते थे तंज

निया शर्मा कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वह ट्रोल्स की बातों को बिलकुल नहीं सुनती. लेकिन जब दर्द अपनों से ही मिलता है तो वह ठेस पहुंचा देता है. समाज के लोग ही नहीं एक बार तो निया के दोस्तों ने भी ऐसी बात बोल दी थी, जिसको सुनकर वह काफी निराश हो गई थीं. इसका खुलासा हाल ही में उन्होंने खुद किया है.
टीवी की पॉपुलर ‘नागिन’ निया शर्मा अपने बोल्ड लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस की वजह से लाइमलाइट में रहने वाली निया अक्सर अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हो जाती हैं. समाज के लोग ही नहीं एक बार तो निया के दोस्तों ने भी ऐसी बात बोल दी थी, जिसको सुनकर वह काफी निराश हो गई थीं. इसका खुलासा हाल ही में उन्होंने खुद किया है.
निया शर्मा कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वह ट्रोल्स की बातों को बिलकुल नहीं सुनती. लेकिन जब दर्द अपनों से ही मिलता है तो वह ठेस पहुंचा देता है. हाल ही में के साथ बातचीत में निया ने बताया कि दोस्तों ने उन्हें कपड़ों को लेकर बहुत शर्मिंदा किया था.
निया ने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि मैं अजीब तरह की लिपस्टिक्स क्यों यूज करती हूं? ये अच्छे नहीं लगते हैं. फिर मुझे बोला गया कि अवॉर्ड शोज में नेकेड होकर क्यों घूमती रहती हो? नेकेड तो मैंने इंग्लिश में बोला है, लेकिन मुझे तो हिंदी में कहा गया था’.
निया ने बताया कि सोशल मीडिया पर इमेज को लेकर उनके पिछले रिलेशनशिप में खटपट शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर खुद को प्रेजेंट करने के तरीके पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड को प्रॉब्लम होती थीएक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता है कि यह किस तरह पर्सनल बॉन्डिंग को प्रभावित कर सकता है. सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया है. उसको वहीं रहने दो न यार’
निया आखिरी बार टीवी पर 2020 में ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ में दिखी थीं. इसके अलावा वह कुछ समय पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची थींआपको बता दें कि हाल ही में निया ने टीवी इंडस्ट्री से दूर होने के कारण का खुलासा किया था. हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान नियाने बताया था कि उन्हें टीवी में कोई काम नहीं दे रहा हैउन्होंने कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास अभी कोई काम नहीं है. मैं जानबूझकर इससे दूर नहीं हूं. इस साल मुझे कोई ऐसा काम नहीं मिला. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button