बेस प्राइस 2 करोड़ फिर भी पहले राउंड में अनसोल्ड मिस्टर आइपीएल सुरेश रैना !!
मिस्टर आइपीएल के नाम से मशहूर सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को आइपीएल 2022 की मेगा नीलामी के पहले राउंड में किसी ने नहीं खरीदा। सुरेश रैना ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा थे और उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम सीएसके तो उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा लखनऊ की टीम ने भी उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रैना का अनसोल्ड रहना काफी निराश करने वाला रहा।
6 करोड़ 25 लाख में बिके डेविड वार्नर, ये रहे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी ?
सुरेश रैना का आइपीएल करियर काफी शानदार रहा है, लेकिन आइपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 160 रन बनाए थे और उन्हें फाइनल में भी खेलने का मौका नहीं दिया गया था। रैना के पूरे आइपीएल करियर की बात करें तो 205 मैचों में 32.51 की औसत से कुल 5528 रन बनाए हैं और एक शतक उनके नाम पर दर्ज है। उनका आइपीएल में बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा है तो वहीं उन्होंने कुल 39 अर्धशतक लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 506 छक्के और 203 चौके लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 108 कैच भी पकड़े हैं।
वहीं रैना का अलावा अब तक स्टीव स्मिथ भी पहले राउंड में सोल्ड नहीं हो पाए। स्मिथ का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के भी बल्लेबाज डेविड मिलर भी अनसोल्ड रहे जिनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। सीएसके की बात करें तो इस टीम ने जहां रैना को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज राबिन उथप्पा को दो करोड़ में खरीद लिया। राबिन उथप्पा का बेस प्राइस भी दो करोड़ ही था।