बेरूत धमाके से 3 मंजिल तक उछलीं कारें, मृतकों का आंकड़ा 100 के पार
बेरूत लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 100 से अधिक तथा घायलों का आंकड़ा 4000 से ज्यादा हो सकता है। लेबनान रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव जॉर्ज केटानेह ने बुधवार को कहा, श्हमारे पास चार हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने के आंकड़े हैं, जिनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके साथ ही घटना में मरने वाले लोगों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है। अब भी कुछ लोग धराशायी हुई इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के पास लगातार लोगों के मरने, घायल होने तथा धराशायी हुई इमारतों के मलबे में दबे हुए लोगों के बारे में फोन आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से घायलों को बेरूत के बाहर स्थित अस्पतालों में भेजने की अपील की है क्योंकि यहां के अस्पताल घायल लोगों से भरे पड़े हैं। बता दें कि बेरूत में मंगलवार शाम देर शाम तट के पास खड़े एक पटाखों से भरे जहाज में भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों को नुकसान पहुंचा। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि धमाके से कारें तीन मंजिल तक उछल गईं और पास मौजूद कई बिल्डिंग्स एक पल में धराशायी हो गईं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी कम से कम 78 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 4000 लोग जख्मी हुए हैं। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने बुधवार को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है। राष्ट्रपति माइकल इयोन ने ट्वीट कर कहा है कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है कि 2,750 टन विस्फोटक नाइट्रेट असुरक्षित तरीके से स्टोर कर रखा गया था.। धमाका कैसे हुआ इसकी जांच अभी जारी है. मौका ए वारदात से दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आएं हैं जिनमें सड़कों पर लोगों के शव बिखरे नजर आ रहे हैं। जिस विस्फोटक नाइट्रेट के स्टोर की बात कही जा रही है वो 2014 से ही स्टोर था।
दूसरी ओर लेबनान ब्रॉडकास्टर मायाडेन ने कस्टम के निदेशक के हवाले से बताया कि करीब एक टन नाइट्रेट में विस्फोट हुआ है। लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट में फिलीपींस के दो नागरिक मारे गये हैं तथा आठ लोगों की मौत हुई है। सीएनएन न्यूज चौनल ने लेबनान में फिलीपींस के राजनयिक अजीत पनेमंगलोर के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। वहीं इस घटना के बाद से 11 अन्य नागरिक लापता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में मारे गये फिलीपींस के नागरिक वहां कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे।संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह बेरुत के बंदरगाह पर हुए भयानक विस्फोटों के बाद वह राहत कार्यों में ”सक्रियता से मददश्श् कर रहा है तथा उसने लेबनान के लोगों तथा इस विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”महासचिव बेरुत में भयानक विस्फोटों के बाद लेबनान की सरकार और लोगों के साथ ही पीडि़तों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।श्श् गुतारेस ने लेबनान में काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों समेत घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बयान में कहा गया है, ”संयुक्त राष्ट्र इस मुश्किल वक्त में लेबनान का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस घटना के बाद राहत कार्यों में सक्रियता से मदद कर रहा है।