लाइफस्टाइल

बीयर्ड की नेकलाइन जो आपको देंगे स्टाइलिश लुक

बीयर्ड लुक अब पसंदीदा स्टाइल बन चुका है। लड़कियों को भी बीयर्ड वाले पुरुष है  पुरुष किसी भी उम्र के हों पर बीयर्ड सभी पर जंचती है। लोगों से मिलने वाले अच्छे कॉमेंट भी इस लुक को कैरी करने में आपको कुछ हिम्मत देंगे।

नेकलाइन पहचानें – बीयर्ड के आखिर में गले के पास आने वाली लाइन को पहचानना जरूरी है। नेकलाइन पहचान कर इसको ट्रिम करना आसान हो जाएगा। वैसे तो बीयर्ड स्टाइल के हिसाब से ही नेकलाइन बनाई जाती है। अगर नेकलाइन गलत बन गई तो फिर आपका लुक खराब हो सकता है, इसलिए देखें और फिर ट्रिम करें।

रखें दो फिंगर – मिडिल और इंडेक्स फिंगर को एडम एपल के ठीक ऊपर रखें। अब इंडेक्स फिंगर के ऊपर वाली जगह ही आपकी नेकलाइन होती है। लेकिन यहां भी याद रखें कि अंगुलियों का आकार सबका अलग-अलग हो सकता है। कई बार दो अंगुलियों की मोटाई एक से भी पूरी हो सकती है। इस बात का ध्यान रखें।

डबल चिन मेथड – इसके लिए आपको बस अपना सिर गर्दन की ओर झुकाना है। इस तरह से आप कुछ पलों के लिए ही सही अपनी डबल चिन बना सकते हैं। अब नेकलाइन ठीक वहीं होगी, जहां डबल चिन चेहरे के पास आ रही होगी। जब भी आप शेव करें, डबल चिन मेथड से नेकलाइन के नीचे पूरा हिस्सा शेव जरूर करें।

ट्रिमर से बनाएं नेकलाइन – ट्रिमर पर ज्यादा दबाव न बनाएं। ज्यादा ट्रिम न करें। नेकलाइन कभी भी चिन या फिर चेहरे तक न हो। इससे चेहरा बीयर्ड के हिसाब से काफी बड़ा लगता है। ट्रिम करते समय चिन के नीचे की स्किन को खींचकर और चिन को थोड़ा उठाकर रखें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button