बीजेपी में शामिल होंगे शिवपाल यादव! (Shivpal Yadav ) अखिलेश
चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav ) के बारे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी ओर से बात कर दी है. बीजेपी से शिवपाल यादव की नजदीकी की अटकलों पर अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया है कि बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो बढ़िया बात है, ले ले उन्हें. देर क्यों कर रही है? इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी चाचा से कोई नाराजगी नहीं है.
आजम खान की नाराजगी की खबरों पर अखिलेश यादव ने अपनी ओर से कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ में हमेशा से खड़ी है. मैंने उन लोगों से वार्तालाप की है जिन्होंने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, उन पर सरकार का दबाव बनाया था.
असल में, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष कहे जाने वाले शिवपाल यादव विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से नाराज बताए जा रहे हैं. चुनाव रिजल्ट के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे. इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ट्विटर पर फॉलो कर लिया है.
फिलहाल बीजेपी में जुड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने बीते दिनों बताया था कि उन्होंने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है और जब सही टाइम आएगा तो वह सभी को इसके बारे में सूचित कर देंगे.
शिवपाल और अखिलेश के बीच उस समय दूरियां आईं थी, जब उन्होंने अपने चाचा को 26 मार्च को हुई सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में बुलाया नहीं गया था. सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर शिवपाल ने विधानसभा चुनाव लड़ा था.