अंतराष्ट्रीय

बीएसएफ ने पाकिस्तानी नावों को कब्जे में लिया

अहमदाबाद. गुजरात में पाकिस्तानी नागरिकों ने नापाक हरकत करने की कोशिश की, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मुस्तैदी की वजह से यह मुमकिन नहीं हो सका. कच्छ की खाड़ी के क्रीक बॉर्डर पर बीएसएफ ने 3 पाकिस्तानी नाव सहित पड़ोसी मुल्क के एक मछुआरे को पकड़ा है. दरअसल, बीएसएफ की टीम सीमा की निगरानी कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तानी नाव देखी और बिना समय गंवाते हुए नाव को अपने कब्जे में ले लिया.

पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ जवानों की ओर से की गई इस त्वरित कार्रवाई में पाकिस्तान का एक नागरिक पकड़ा गया, जबकि बाकी मछुआरे नाव छोड़कर भागने में कामयाब हो गए. सीमा सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने बयान जारी करते हुए कहा, “बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा और तीन पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया, बाकी पाकिस्तानी मछुआरे सर क्रीक क्षेत्र में कीचड़ और दलदली इलाके का फायदा उठाकर पाक क्षेत्र में भागने में सफल रहे.”

इससे पहले, भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में बीते 8 जनवरी को भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी थी जिसमें चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. नौका का नाम ‘यासीन’ था और तटरक्षक बल ने 8 जनवरी की रात को गश्ती के दौरान उसे पकड़ा था. नौका से करीब दो हजार किलोग्राम मछली और 600 लीटर डीजल बरामद किया गया था.

ऐसी नौकाओं का इस्तेमाल कर राज्य तट के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के मामले बढ़े हैं. पिछले साल 20 दिसंबर को, तटरक्षक बल ने राज्य के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर चलाए गए एक संयुक्त अभियान में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था जिसमें चालक दल के छह सदस्य सवार थे और नौका से 77 किलोग्राम हेरोइन मिली थी, जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button