बिछड़ा बच्चा 33 साल बाद अचानक आ गया मां के सामने
हेनान चीन :कई बार ऐसा होता है कि लोग रास्ता भटक जाते हैं या उनकी मानसिक स्थिति कमजोर हो जाती है और वे अपने घर परिवार से दूर हो जाते हैं। लेकिन वे लंबे समय बाद कभी-कभार अपने घर पहुंच भी जाते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है जब एक शख्स अपनी मां से चार साल की उम्र में बिछड़ गया था और 33 साल बाद अचानक अपनी मां के सामने आ गया। इसके बाद वह हुआ जो देखने लायक था।
दरअसल, यह घटना चीन के हेनान प्रांत की है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम ली जिंगवेई है जो 33 साल पहले चार साल की उम्र में किडनैप हो गए थे। किडनैपिंग के बाद इस बच्चे को किसी के हाथों बेच दिया गया और वह वहीं रहने लगे थे। उसके घर वालों ने और मां ने भी उम्मीद छोड़ दी कि वह शायद ही अब लौटकर आएंगे।
इसी बीच जब वह बड़ा हुआ तो अपनी याद्दाश्त के आधार पर उसे कुछ कुछ याद आय तो उसने अपने गांव का नक्शा बना डाला और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया और खुद के किडनैप होने की कहानी भी लोगों को सुना दी। इसके बाद यह कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई तो किसी ने गांव के नक्शे के आधार पर उस गांव और वहां के पते को पहचान लिया।
जैसे ही गांव की पहचान हुई वैसे ही शख्स को पता चल गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने भी काफी दिलचस्पी दिखाई और आखिरकार शख्स को उसके गांव पहुंचा दिया गया। इसी बीच किसी ने शख्स के घरवालों को भी सूचित किया और फिर वह समय आया जब वह अपनी मां के सामने अचानक पहुंच गया, दोनों लिपटकर रोने लगे।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बाद में दोनों का डीएनए रिपोर्ट की एक ही निकला और पुष्टि भी हो गई। बताया गया कि शख्स का गांव झाओतोंग शहर में मिला। जब शख्स अपनी मां और अपने परिजनों से मिला तो उसकी आंख में आंसू थे। इन लोगों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तैर रही हैं।