बारिश के कारण कई परीक्षार्थी वंचित !

बाराबंकी – अव्यवस्थाओं के बीच रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा संपन्न हुई। अधिकांश केंद्रों पर विलंब से पहुंचने पर परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। परीक्षा के चलते मार्ग जाम की भी स्थिति रही। प्रथम पाली में 1151 व दूसरी पाली में 854 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएम डा. आदर्श सिंह, एसपी अनुराग वत्स व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने कई परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया।
शहर के बाबा गुरूकुल परीक्षाकेंद्र पर पहुंची परीक्षार्थी सरिता दो मिनट विलंब से पहुंची तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाने नहीं दिया गया। गेट पर बताया गया कि आघा घंटा पहले ही केंद्र पर आना था। ज्योति शिक्षा निकेतन परीक्षा केंद्र पर बंथरा की परीक्षार्थी शालिनी सिंह को विलंब से पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं देने दिया गया।
यही हाल शहर के कई केंद्रों पर दिखा जहां रिमझिम बारिश के कारण परीक्षार्थी साढ़े नौ बजे न पहुंचकर सुबह दस बजे के करीब पहुंचे। लेकिन उन्हें परीक्षाकेंद्र पर जाने नहीं दिया गया। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पहले से परीक्षार्थियों को सूचना दी गई थी कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही केंद्र पर पहुंचना है। यहीं वजह रही कि परीक्षा केंद्र पर गेट पर तैनात कर्मियों की ओर से जाने नहीं दिया गया।
परीक्षा के दौरान सुबह व शाम को शहर के लखपेड़ाबाग मार्ग पर जाम रहा। चार पहिया व दो पहिया वाहन मार्ग जाम में फंसे रहे। बस स्टेशन, देवा तिराहे व सतरिख नाका पर भी मार्ग जाम की स्थिति रही।