main slideउत्तर प्रदेशराज्य

बाजार स्थापित करने की flop हुई योजना !!

जौनपुर –  जिले में ताजी सब्जी व फलों को बेचने के लिए बाजार स्थापित करने की योजना flop हो गई है। इसे नगर के आंबेडकर तिराहा के समीप बनाया जाना था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया था, जिसके तहत सभी सब्जीवालों का पंजीकरण करने के साथ ही उन्हें यहां तमाम तरह की सुविधाएं दी जानी थी। इसके लिए कार्ययोजना तो बनाई गई, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा सका।

जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करेंगे – Manoj Sinha

योजना के तहत मारे-मारे फिरने वाले स्ट्रीट वेंटरों को स्थान दिया जाना था। इससे लोगों को ताजी सब्जियां तो मिलती हीं गुणवत्ता भी रहती। इस मुहिम से वंचित तबके को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिहाज से बड़ा कदम माना जा रहा था। प्रशासन की ओर से इसे मूर्त रूप देने को जरूरी औपचारिकताओं को पूरा भी किया गया, लेकिन बात इससे आगे नहीं बढ़ सकी। स्ट्रीट वेंटरों को सामान बेचने के लिए उपयुक्त स्थान दिए जाने की बातें तो की गई, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। आंबेडकर तिराहे के समीप बड़ी संख्या में फल व सब्जी वाले ठेले पर अपना कारोबार करते हैं। व्यवस्थित तरीके से बाजार बनने से जाम से निजात भी मिल सकेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button